मिर्जापुर को हराकर वाराणसी ने किया खिताब पर कब्जा

सोनभद्र । युवक मंगल दल व जय माँ भवानी स्पोर्टिंग क्लब अतरौली राजा के संयुक्त तत्वाधान में घोरावल ब्लॉक के अतरौली राजा गांव में राज्य स्तरीय विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का समापन बुधवार को देर रात किया गया प्रतियोगिता का  उद्घाटन  के मुख्य अतिथी मधुपुर जिला पंचायत सदस्य राजकुमार यादव व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अशोक उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया प्रतियोगिता में मिर्जापुर सोनभद्र वाराणसी चंदौली समेत कई जनपदों की टीमो के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

image

फाईनल मुकाबले में वाराणसी गौरा कलाँ की टीम ने 14 अंक अर्जित कर मठना मिर्जापुर की टीम को 6 अंक पर पीछे छोड़ते हुए अपने जीत का झण्डा लहराया जबकि सोनभद्र खैरपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही।समापन व पुरष्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथी जिलाकृषि अधिकारी  पियूष राय एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया

image

और खिलाड़ियों का हौसला अफ़जाई करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है।

image

खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए और आपस में द्वेष की भावना रखकर खेल नही खेलना चाहिए। प्रतियोगिता हारने पर कभी भी अपने मनोबल को न गिराए बल्कि क्या कमी रह गई ।उस कमी में सुधार करे।खेल खेल को भी सिखाता है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को  पुरस्कार वितरण ग्राम प्रधान पति  परमेश पटेल व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को क्षेत्र पंचायत सदस्य चन्द्रशेखर एवं तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले टीम के खिलाड़ियों को भाजपा बूथ अध्यक्ष  बिरजू ने किया एवं आयोजक समिति के प्रमुख युवक मंगल दल घोरावल ब्लाक प्रभारी श्री मनोज कुमार दीक्षित ने सभी अतिथियों एवं सभी खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन लालचंद वर्मा ने किया इस मौके पर राकेश पाण्डेय, आनन्द दीक्षित,वीरेंद्र कुमार,सूर्यभान,बिरजू ,राधेश्याम मटुकधारी,अंगद,राजकुमार वर्मा,शिवशंकर,रामकैलाश यादव,बच्चेलाल,सूरज पटेल,रमेशचंद्र इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Translate »