सेवा समर्पण संस्थान का दो दिवसीय बनवासी खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आगाज

डाला /सोनभद्र|(गिरिश तिवारी/रामजी दूबे) सेवा समर्पण संस्थान का दो दिवसीय बनवासी खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज खन्ना कैम्प बारी में मुख्यअतिथि विधायक संजय कुमार द्वारा भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रजज्वलन कर किया गया ।

image

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियो द्वारा ध्वजा रोहण,खेल प्रतिभागियो द्वारा उदघोष के साथ पथ संचलन,वंदेमात्रम गीत व प्रतिभागियो को कर्मनिष्ठा व सदभावना से मन लगाकर खेलने की शपथ दिलायी गयी।खेल का उद्घाटन सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा तीरंदाजी प्रतियोगिता में तीर चलाकर किया गया।विशिष्ट अतिथि अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री के युनिट हेड टी.वी.राव ने कहा कि गांव के अन्दर आदिवासीयो के बीच बहुत सी प्रतिभाये छिपी हुई है ।

image

जिसे निखारने का सबसे बडा मंच सेवा समर्पण संस्थान द्वारा आयोजित होने वाले विशेषकर बनवासी खेलकूद प्रतियोगिता है ।इसी प्रतिभागियो में से निकलकर कोई गोल्डमेडल तक पहुंचता है।आने वाले दिनो में शिक्षा,चिकित्सा व खेलकूद के क्षेत्र में कंपनी द्वारा और भी सहयोग किया जायेगा।

image

सेवा समर्पण संस्थान के अध्यक्ष श्रीराम पाठक व क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख जितेन्द्र ने कहा कि यह जनपद का २१वां बनवासी खेलकूद प्रतियोगिता है।ऐसे प्रतियोगिता संस्थान द्वारा विगत चालिस वर्षो से कराया जा रहा है।खेलकूद से प्रतिभा निखार के साथ ही शरीर को स्वस्थ व चुस्तदुरूस्त रखने में सहायक है।जो निकलने वाले प्रतिभागियो को आगेतक ले जाता है।बालक वर्ग कब्बडी में बभनी प्रथम , दूतीय, म्योरपुर प्रथम, दूतीय, छपका, नगवा व दुद्धी की टीम खेली।इसके बाद बालिका वर्ग में बभनी व छपका की टीम खेली।खो-खो प्रतियोगिता में बभनी, छपका, चोपन व चतरा कि टीमो का खेल हुआ।कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन मनोज मिश्रा व कृष्णगोपाल ने किया ।इस अवसर पर आन्नद ,रमेश ओझा, कन्हैया जायसवाल, अवधेश सेठ, बबलू , धीरेन्द्र प्रताप सिंह,मोनू सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।

Translate »