आजिविका मिशन की महिलाओं ने मनाई “राष्ट्रीय एकता दिवस”, एकता बनाये रखने का संकल्प लिया

@भीमकुमार

image

दुद्धी।।  उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत इन्टेन्सिव ब्लॉक दुद्धि के ग्राम धुमा में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित सुकन्या प्रेरणा ग्रामसंगठन के कार्यालय में बुधवार को स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं ने भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143वीं जयन्ती को “राष्ट्रीय एकता दिवस ” के रूप में मनाई।ग्रामसंगठन की अध्यक्ष अनिता देवी के नेतृत्व में आजीविका मिशन की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने ग्रामसंगठन के कार्यालय में  सरदार वल्लभ भाई पटेल का जयन्ती मनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा पर माल्यार्पण किये एवं पुष्प अर्पित की। बीआरपी फूलमती देवी ने लौहपुरुष के द्वारा देश की अखंडता एवं एकता को बनाये रखने के लिए उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण योगदान को याद किया। अध्यक्ष अनिता देवी ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला एवं उपस्थित सभी को एकता बनाये रखने के लिए शपथ दिलाई।

image

ब्लॉक एंकर पर्सन जय कुमार जोशी ने भारत रत्न लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताये कि सरदार जी सादगी और नम्रता की प्रतिमूर्ति थे, वो अपनी कर्तव्य का पालन पूरी ईमानदारी, समर्पण से किया करते थे। आजीविका मिशन में स्वयं सहायता समूह का गठन इसी अटूट एकता के भावना का विकास करने के लिए किया जाता है। एकता की भावना का विकास होने से ही सामाजिक एवं आर्थिक विकास सम्भव है। पीआरपी सीताराम कुमार, समूह सखी नयनतारा देवी, किरण देवी आदि ने भी राष्ट्रीय एकता के महत्व पर प्रकाश डाले।

Translate »