शाहगंज में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई

शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)स्थानीय हनुमान तिराहे पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर सपा के पुर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे ने चंदन लगाकर माल्यार्पण किया और कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जी देश के प्रथम गृहमंत्री थे।

image

पटेल जी की तुलना जर्मनी के एकीकरण के सूत्रधार बिस्मार्क से की जाती हैं ना बिस्मार्क ने कभी मुल्यों से समझौता किया और ना ही सरदार पटेल ने किया। देश जब स्वतंत्र हुआ तो 562 रियासतें थी पटेल जी ने इन्हें एक सूत्र में पिरोया और वो काम कर दिखाया जिसकी उस वक्त कल्पना कठिन थी।

image

पुर्व विधायक का कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया और समाजवादी पार्टी जिन्दाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर विस० अध्यक्ष बाबूलाल यादव, श्रीकांत दुबे, जगत पटेल, भोला पटेल ग्राम प्रधान ओडहथा, रामप्यारे पटेल, राजकुमार केशरी,ईरशान खाँन, बाबू हाशमी, राजेश यादव, डा० पारस पटेल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Translate »