सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहला दिन सिल्थम के नाम
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर ब्लाक के स्थानीय कस्बा के खेल मैदान में चल रहे 22 वें मण्डल स्तरीय परिषदीय खेल कूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता में दूसरे दिन उची कूद में भदोही के विकास यादव और तीन हज़ार मीटर की दौड़ में भदोही के ही माता चरण विंद ने बाजी मारी जब कि भाला फेक में भी भदोही के ही विनोद सिंह ने बाजी मारी ,बालिका वर्ग के 400 मीटर दौड़ में चंदा प्राजापति, मिर्जापुर ऊची कूद में दिब्या सोनभद्र के नाम रही।जूनियर वर्ग के तीन हज़ार मीटर की दौड़ विकास, ऊंची कूद में रोहित पाल् मिर्जापुर भाला फेंक में चांद बाबू भदोही ने जीत दर्ज की। बालिका वर्ग के तीन हज़ार मीटर में रुचि सिंह भदोही 800 मीटर दौड़ में गूंजा मौर्या, सोनभद्र भाला में नीलम मौर्या भदोही ने जीत दर्ज की वही शनिवार की शाम आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सोनभद्र के सिल्थम ने प्रथम स्थान हासिल किया।
मिर्जापुर द्वितीय तथा भदोही तीसरे स्थान पर रहे।
लोक गीत में भी सिल्थम ने बाजी मारी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश प्राजापति स्काउट कमिश्नर संगठन ने विजेता सांस्कृतिक टीम को बधाई दी और कहा कि सांस्कृतिक संस्कृति को आगे बढ़ाने की जिमेवारी युवा पीढ़ी की है। मौके पर प्रधानाचार्य दयाशंकर विश्वकर्मा शम्भू नाथ पांडेय, चंद्र कांत राजेश सिंह, राम कुमार यादव, जितेंद्र कुमार, कमलेश अभय रंजन, हौसिला प्रसाद, चंद्रबली सिंह,आदि मौजूद रहे।