प्राथमिक विद्यालय दुबटिया में वर्षों से शौचालय ध्वस्त,बच्चे खुले में जाने को मजबूर

सोनभद्र(रवि पांडेय)विकास खंड चोपन के ग्राम पंचायत अगोरी खास के प्राथमिक विद्यालय दुबटिया में जर्जर हाल में शौचालय है जिसके कारण बच्चों को शौच के लिए बाहर खुले में जाना पड़ता है।

image

वही आज महिला सुरक्षा एवं जनसेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी विद्यालय पैट पहुची तो शैचालय की स्थिति देख अवाक रह गयी वहां  वर्षो पहले शौचालय तो बना था लेकिन बंद पड़ा है जो कि पूरी तरह से ध्वस्त है। विद्यालय में बच्चों,शिक्षकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आखिर सरकार स्वच्छता अभियान को लेकर ढिढोरा पीट रही है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और नजर आ रहा है।विद्यालय के लोगों ने कई बार इसकी शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही न हो सकी।
साथ ही विद्यालय की बाउंड्री भी टूटी नजर आयी।इस प्रकरण को गंभीरता में लेते हुये सावित्री देवी ने ग्राम प्रधान राम प्रताप निषाद से जब बात किया तो उनका कहना था की विद्यालय का इस्टीमेट बनाया जा रहा जल्द ही नया शौचालय व विद्यालय की बाउंड्री का निर्माण कार्य 15 अगस्त के अंदर तक करा दिया जायेगा ।

Translate »