चोपन रेलवे रनिंग कर्मचारियों द्वारा ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले 48 घंटे का हंगर फास्ट किया गया

image

चोपन /सोनभद्र -(गुड्डू मिश्रा)स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक क्रू लाबी पर  दिनांक 17 जुलाई को प्रातः 9:00 बजे से दिनांक 19 जुलाई तक प्रातः 9:00 बजे तक चोपन रेलवे रनिंग कर्मचारियों द्वारा ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले 48 घंटे का हंगर फास्ट किया गया जिसमें भारत सरकार व रेल प्रशासन का रनिंग कर्मियों के प्रति नकारात्मक रवैया एवं कई वर्षो से लंबित मांगों जिसमें है रनिंग कर्मियों के माइलेज, भत्ता दर आरएसी 1980 के सिद्धांतों के अनुसार अविलंब निर्धारण एवं 1 जनवरी 2016 के पूर्व सेवानिवृत्त रनिंग स्टाफ का तुलनात्मक पेंशन निर्धारण आरबीई-13/2018 के विसंगतियों में शीघ्र सुधार के मांगों को लेकर पूरे भारतवर्ष के रनिंग कर्मियों के साथ साथ चोपन रर्निंग कर्मियों ने भी 48 घंटे का हंगर फास्ट रह कर रेल का परिचालन किया ।इस दौरान दो रेलकर्मी ऋषि रंजन कुमार एवं एसके यादव सहायक लोको पायलट की तबीयत उनके कार्य के दौरान काफी खराब हो गई उन्हें तत्काल रेल चिकित्सक द्वारा उपचार उपलब्ध कराई गई।सरकार एवं प्रशासन के रनिंग स्टाफ के प्रति इस प्रतिकूल रवैये का प्रभाव भारत के रेल यात्रियों एवं रेल मार्ग पर स्पष्ट रूप से पड़ रहा है जिसके प्रति रेल प्रशासन व भारत सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार है।सरकार के रनिंग कर्मियों के प्रति नकारात्मक रवैये से चोपन रनिंग कर्मियों ने निर्णय लिया है कि जल्द से जल्द सरकार द्वारा उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा तो भविष्य में रेल का चक्का जाम किया जा सकता है।इस अवसर पर डीके सोनी, एस के सिन्हा ,आकाश कुमार, रविंद्र कुमार ,अजीत कुमार, ओपी सिंह ,आफताब आलम ,संजीव कुमार ,धनंजय कुमार ,रामानंद सिंह ,ऑल सिंगर अभिषेक रंजन ,मनोज मीणा, अरुण कुमार ,आर के दास, सहित पीसीआरए न्यू शाखा चोपन के शाखा सचिव के गौरव एवं c r m u k मंडल अध्यक्ष आर सी सिंह उपस्थित रहे।

Translate »