बलिया(नौशाद अन्सारी) बैरिया एसएचओ गगनराज सिंह ने 5चोरी की बाइक व तमंचा के साथ तीन शातिर चोरों को भेजा सलाखों के पीछे।
बलिया पुलिस अधीक्षक महोदया के द्वारा चलाये जा रहे चोरी की घटनाओं के रोकथाम के लिये अभियान के अंतर्गत आज बैरिया एसएचओ गगनराज सिंह को बजरिये मुखबिर के द्वारा सुचना मिला के पतिराम का बगीचा के सुरेमनपुर डेरा के पास कुछ बाइक चोर चोरी की बाइक को बेचने के लिये आने वाले हैं।आनन फानन में एक टीम गठित कर हलकी मुठभेड़ के बाद तीन शातिर चोर अजीत यादव पुत्र विजय यादव गोपालनगर रेवती बलिया, प्रेमकुमार यादव पुत्र श्रीकृष्णा यादव निवासी डोमाइलगंज नवका टोला माझी छपरा व रंजन साहनी पुत्र बच्चालाल साहनी निवासी रामपुर फुलवरिया माझी छपरा है।साथ ही मौके से विकास पुत्र राजेश सिंह निवासी ताजपुर फुलवरिया माझी छपरा भागने में सफल रहा।गगनराज सिंह ने बताया के तीनो शातिर चोरों के पास से पूर्व में बैरिया के मधुबनी से चोरी की गयी ग्लैमर बाइक भी बरामद हुआ है।उन्होंने बताया के अजीत यादव ही इस गैंग का सरगना है जो के कई प्रदेश में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।तीनो कब्जे से पाच चोरी की बाइक सहित एक अदद तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है।
तीनो आरोपी को पकड़ने वाली टीम में बैरिया एसएचओ गगनराज सिंह,सुरेमनपुर चौकी इंचार्ज प्रमोद सिंह,एसआई रबीन्द्रनाथ पांडेय,कांस्टेबल संजय यादव,जयराम वर्मा,दिनेश यादव,संदीप यादव शमिल थे।
बैरिया एसएचओ गगनराज सिंह ने 5चोरी की बाइक,तमंचा के साथ तीन चोरों को भेजा सलाखों के पीछे
0
Share.