रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ वरिष्ठ विद्यार्थियों का विदाई समारोह

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता) : जय प्रकाश सेवा संस्थान द्वारा संचालित जय ज्योति इंटर कॉलेज गुरमा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वरिष्ठ विद्यार्थियों को विदाई दी गई। सर्वप्रथम कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने तिलक और अक्षत

लगाकर तथा पुष्प वर्षा कर के उनका स्वागत किया।प्रधानाचार्य द्विजेंद्र नाथ मिश्र ने मुख्य अतिथि जे पी चुर्क इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स के वरिष्ठ महाप्रबंधक सुधीर मिश्र को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत और अभिनंदन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत मनीषा,प्रिंसी,नेहा और मुस्कान के “मैं

नाचूं बिन पायल” गीत पर समूह नृत्य से हुई। ग्रुप डांस के बाद नींबू गेम के द्वारा सीनियर्स ने खूब आनंद उठाया। कार्यक्रम के अगले क्रम में विशाल, जयप्रकाश, अश्विनी और कौशल ने “हरे कृष्णा हरे राम” गीत पर जोरदार ग्रुप डांस प्रस्तुत किया। म्यूजिकल चेयर गेम में सीनियर्स ने उत्साह के साथ प्रतिभाग करके खूब मनोरंजन किया। मनीषा और प्रिंसी ने “घूंघट बैन करा दे” गीत पर सुंदर और भावपूर्ण युगल नृत्य प्रस्तुत किया।

लॉटरी गेम में सीनियर्स विद्यालय से जुड़े शैक्षिक अनुभवों को साझा कर भावुक भी हुए। इसी क्रम में “ठाढे रहियो” गीत पर मनीषा,नेहा,अंशिका और रंजना ने बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अंतिम प्रस्तुति के अंतर्गत प्रतिभा,प्रिंसी,मीनाक्षी,नेहा,रंजना,कोमल, सदरून और मुस्कान ने “घूमे रे मेरा घाघरा” गीत पर अत्यंत मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सबको झूमने पर विवश कर दिया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात् कक्षा 12 के कक्षाध्यापकों श्री कौशिक

कुमार गुप्ता और श्री दीनानाथ मिश्र ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने, टाइम मैनेजमेंट और तनावरहित होकर तैयारी करने के टिप्स दिए। मुख्य अतिथि ने फन गेम के विजेताओं को पुरस्कृत करने के बाद अपने प्रेरक और ओजस्वी उद्बोधन में छात्रों को अधिकतम अंक लाने और कठिन परिश्रम करते हुए श्रेष्ठ पद प्राप्त करके अपने जीवन की सार्थकता सिद्ध करने पर जोर दिया साथ ही मोबाइल फोन का सार्थक और रचनात्मक प्रयोग करने पर बल दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। प्रधानाचार्य ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समारोह को सफल बनाने में लगे विद्यार्थियों और शिक्षक शिक्षिकाओं की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर शिक्षक सर्वश्री अरविंद कुमार राय,ब्रह्मानन्द मिश्र,अनिल कुमार, श्यामराज, श्रीविकास तिवारी, चंद्रप्रकाश पाण्डेय, कुमारी कृष्णा, कुमारी सृष्टि पाण्डेय,ऋषभ अग्रवाल सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी मुन्ना यादव और रामचंद्र भी उपस्थित रहे। समारोह का संचालन छात्र विवेकानंद और शिवानी ने किया।

Translate »