भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कृषि यंत्र पूजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन

सोनभद्र।आज जनपद सोनभद्र के करमा मंडल में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष यादवेंद्र दत्त द्विवेदी के नेतृत्व में कृषि यंत्र पूजन का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे विशिष्ट अतिथि के रूप में किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री गोविंद यादव उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम का संचालन किसान मोर्चा के जिला महामंत्री श्री गोपाल सिंह वैद्य ने किया कार्यक्रम में दर्जनों ट्रैक्टर व अन्य कृषि यंत्र एकजुट कर प्रदर्शनी लगाकर उसका सामूहिक पूजन किया गया एवं समस्त किसान बंधुओं का भी तिलक लगाकर के उनका सम्मान किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि वर्ष में कई ऐसे शुभ दिन आते हैं जब हम सभी अपने इन कृषि यंत्रों का स्वाभाविक पूजन करते हैं प्रात काल उठकर भी हम यंत्र को पहले प्रणाम कर के ही उसको खेतों में ले जाते हैं यह कृषि यंत्र हमारे लिए पूजनीय है

किंतु आज सार्वजनिक रूप से इस प्रकार के पूजन का कार्यक्रम क्यों करना पड़ रहा है इसके पीछे आज की परिस्थिति में विपक्षी पार्टियों द्वारा भाजपा द्वारा कृषि बिल लाने के पश्चात इन कृषि यंत्रों को जलाने का कार्य किया गया जिससे किसान एवं उसके हल का अपमान हुआ है और भारतीय जनता पार्टी इस पूजन कार्यक्रम से समाज को यह बताना चाहती है कि यह यंत्र हमारे लिए पूजनीय हैं

या हमारे अन्नदाता का हथियार है जो समस्त राष्ट्र का पेट भरने का कार्य करता है इसको जलाने वाले कुत्सित मानसिकता के लोग हैं जो अनायास राजनीति करते हैं आज हम इस यंत्र के साथ आप सभी किसान बंधुओं का भी पूजन करते हैं जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा यादवेंद्र दत्त ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमारे कृषि यंत्र को जलाकर हम किसान बंधुओं का घोर अपमान किया है तथा हमारे देव तुल्य यंत्रों का भी अपमान किया है हम किसान बंधु संपूर्ण समाज एवं कांग्रेस पार्टी को यह बताना चाहते हैं कि कृषि यंत्र हमारे लिए पूजनीय हैं और हम पुनः इस कार्यक्रम के माध्यम से उसके मान सम्मान को पुनर्स्थापित करते हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला मंत्री भाजपा अजित रावत, विधानसभा प्रभारी किसान मोर्चा प्रकाश पांडे, मंडल अध्यक्ष बालेंद्र पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शर्मा, रॉबिन सिंह, संतोष सिंह, कुंवर शेर बहादुर सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह, संतोष यादव, सुरेश कुमार, जयप्रकाश, संजय शर्मा, दुर्गेश, प्रदीप पांडे, लक्ष्मी नारायण, ओम प्रकाश,मनीष मिश्रा, सुधीर सिंह समेत सैकड़ों किसान व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Translate »