जनप्रतिनिधियों की वादा अमली की बाट जोहता कसहवा घाट

गुरमा/सोनभद्र(मोहन गुप्ता) सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुण्डी गुरमा मध्य घाघर नदी स्थित कसहवा घाट वर्षो से आज  भी उपेक्षा का शिकार बना हुआ है।

image

जनप्रतिनिधियों की वादा अमली की बाट जोहता एक अभिशप्त कसहवा घाट गत चार माह पुर्व समाचार पत्र व इलैक्ट्रॉनिक और सोशल मिडिया की सुर्खियो में छाया रहा।गुरमा मारकुण्डी मध्य स्थित घाघर नदी कसहवा घाट का पुल आज भी शासनिक उपेक्षा का दंश झेल रहा है।जर्जर पुल से अब तक घाघर नदी  में गिरने से कईयों की मौत हो चुकी है।आज भी  देश के नौनिहाल घाघर नदी स्थित कसहवा घाट से आते जाते गिर कर चोटिल हो रहे है।मिडिया की सुर्खियो में आते ही स्थानीय सांसद ने तत्काल कसहवा घाट पुल की मरम्मत हेतु दस लाख रूपये का अनुदान देने की घोषणा की और कहाँ की एक माह के भीतर निर्माण कार्य चालू करा दिया जायेगा ।किन्तु आज चार माह बितने के बाद भी कोई इसका सुध लेने वाला नहीं है।जब की प्रतिदिन तीन विद्यालय के सैकङो छोटे बङे बच्चे सहित बङी संख्या में स्थानीय लोग इस निकटतम मार्ग से आवागमन करते है।छात्र और स्थानीय शोभनाथ तिवारी मास्टर बी सिंह नेत्रपाल शीब्बु केसरी नितेश राजेश मिश्रा धरमदास सोनी इत्यादि लोगों ने तत्काल पुल की मरम्मत कराने की माग की हैअन्यथा स्थानीय लोग धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगे जिसकी सारी जबाब देही प्रशासन की होगी ।

Translate »